या तो बच्चा राज कायम कर लो या मुझे ही रख लो। अम्मा ने कब कहा? और इसका परिणाम क्या हुआ?

या तो मुझे रख लो या बच्चा राज कायम कर लो ये शब्द अम्मा ने उस वक्त कहे थे जब बच्चों ने तनख्वाह के लालच में खुद काम की जिम्मेदारी उठाने को कहा। हालांकि काम करने की बजाये उन्होंने चीजों को इतने अव्यवस्थित तरीके से बिखेर दिया मानो जैसे कोई तूफान आया हो। इसके निम्नलिखित परिणाम हुए।

(क) बच्चों के हाथ में काम सौंपने के बाद अम्मा ने कहा या तो बच्चा राज कायम कर लो या मुझे रख लो।


(ख) अम्मा अपने मायके जाने की धमकी देने लगीं।


(ग) पिताजी ने बच्चों को घर के किसी काम को हाथ न लगाने की सख्त हिदायत दे दी।


1